सभाकक्ष से लेकर तहसील की दीवारों पर कर्मचारियों ने पान मसाला के पीक से बनाई रंगोली
बिलग्राम हरदोई ।। सूबे की सरकार गांव से लेकर शहर तक लोगों को गंदगी मुक्त भारत का सपना दिखा रही है लेकिन बेपरवाह अधिकारी और कर्मचारी स्वयक्ष भारत मिशन को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जब खुद के इस्तेमाल होने वाले कार्यालयों में इस कदर गंदगी देखने को मिल रही है तो सोचो इनके द्वारा कैसे गांव और नगरों को स्वयक्ष कराया जाता होगा, सरकार ने पहले ही फरमान जारी कर ये बताया था कि सरकारी भवनों में गुटखा पान तंबाकू खाने पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन इसके बावजूद बिलग्राम तहसील कार्यालय में सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा कर कर्मचारी पान मसाला खाकर जगह जगह दीवारों, खिड़की, और कोनो में थूकने का काम कर रहे हैं। यही नहीं यहाँ पर लेखपालों ने तहसील में बने सभाकक्ष जिसमें जिलाधिकारी महोदय हर महीने समाधान दिवस की महफ़िल सजाते हैं उसको भी नहीं छोड़ा और मुख्य गेट के कोने में पीक कर रंगोली बना दी वहीं तहसील परिसर के पीछे पूरब दिशा में कीचड़ युक्त पानी इस कदर गंदगी फैला रहा है जिसका कोई जवाब नहीं। उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने जब से बिलग्राम की बागडोर संभाली है तब से शायद उन्होंने अपनी तहसील परिसर का चक्कर नहीं लगाया होगा तभी शायद इन कमियों को दूर नहीं किया जा सका है। सूत्र बताते हैं कि एसडीएम साहब का रिटायर्मेंट नजदीक है इस लिए वो एक ही मिशन पर लगे हुए हैं। कि कैसे भी कर के खुद का उद्धार हो सके।बाकी का आने वाले खुद देखेंगे।