हरदोई। जिले के बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर व बेसिक हेल्थ वर्कर द्वारा आशा वर्कर्स से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने दोनों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।जिले में रिश्वतखोरी के वीडियो एक के बाद एक वायरल होने से सरकारी महकमे की फ़ज़ीहत हो रही है। गुरुवार की सुबह जहां एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। वहीं शाम को स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। सीएमओ ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल सीएमओ को सौंपी है।कार्यालय में खुलेआम ले रहे रिश्वत मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन का है यहां तैनात हेल्थ सुपरवाइजर विमल व बेसिक हेल्थ वर्कर हंसमुखी द्वारा आशा वर्कर्स से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ। यह दोनों अस्पताल में आशा वर्कर्स के दस्तावेज जमा कर भुगतान करने के नाम पर खुलेआम रुपये लेते दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो किसी आशा बहू ने ही बनाकर वायरल किया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया।रिश्वतखोरी का यह खेल इसी सीएचसी पर नहीं बल्कि हर सीएचसी पर खुलेआम होता है। यहां का वीडियो वायरल होने पर इस सीएचसी में हो रहे खेल का पर्दाफाश हो गया। एक आशा बहू ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हम लोग फील्ड में जाकर काम करते हैं लेकिन जब भुगतान की बारी आती है तो पहले भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी जाती है जो लोग रिश्वत देते हैं उन्ही का भुगतान होता है और जो ना दे उसका भुगतान लटका दिया जाता है। हैरानी की बात यह है कि वायरल वीडियो में सब कुछ साफ सुनाई व दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह रुपये मांगे जा रहे हैं, वीडियो में काम करवाने का भी जिक्र है लेकिन सीएचसी इन्चार्ज डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने दोनों को बचाने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि इन लोगो का व्यक्तिगत तौर पर लेनदेन चला करता है। वीडियो में आशा संगिनी द्वारा उधार के रुपए वापस किये जा रहे हैं यह वही वीडियो वायरल हुआ है। पत्र में घूसखोरी की बात से साफ इंकार किया गया है।सीएमओ सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है साथ ही एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …