एसडीएम ने की कार्यवाही जांच टीम हुई गठित
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के बाइपास स्थित वाई ए लाइफ केयर हास्पिटल को सोमवार शाम पांच बजे सीएचसी अधिक्षक विनीत व एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव की मौजूदगी में बंद करा दिया गया। बताया गया है कि ये कार्यवाही हाल ही में सोशल मीडिया पर चली खबरों के अनुसार उस अस्पताल में हुई जच्चा बच्चा की मौत के बाद की गई है। उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर चली खबरों के माध्यम से मालूम हुआ कि 16 जून को ग्राम नोखेपुरवा निवासी बब्लू अपनी पत्नी पुष्पा को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल लाया था आरोप है कि अस्पताल में उसकी पत्नी का गलत ढंग से इलाज किया गया जिसमें उसकी पत्नी व नवजात शिशु की मौत हो गयी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश से अस्पताल बंद करने के निर्देश जारी किए गए। सोमवार शाम पांच बजे उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव और सीएचसी अधिक्षक विनीत तिवारी की मौजूदगी में अस्पताल को बंद करा दिया गया और टीम गठित कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात है कही गई।
खबर /कमरुल खान बिलग्राम