तहसील प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों लीटर बर्बाद हो रहा पानी

बिलग्राम हरदोई । । सरकार जहां जल संचयन के लिए तमाम तरह के प्रोग्राम चला कर ये कोशिश कर रही है कि बूंद बूंद पानी को बचाया जा सके ताकि लोग जल ही जीवन का असली अर्थ समझ सके, गर्मी के मौसम में आदमी पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान रहता है। वहीं तहसील परिसर में अफसरों की लापरवाही से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है और जिम्मेदार आंखें बंद किये हुए हैं। तहसील परिसर में जगह जगह पाइप लाइन में पानी का रिसाव हो रहा है वहीं पानी की टंकी के ठीक नीचे बने हौज में पानी व्यर्थ में बह रहा है जिसको कोई देखने वाला शायद नहीं है। यही नहीं मीटिंग हाल के सामने बाईं ओर बने शौचालय में चौबीसों घंटे टोंटी से पानी बहता रहता है। टोंटी खराब होने के चलते उसमें रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है अफसरों के चाय नाश्ते में हजारों रुपये रोज खर्च हो सकते हैं लेकिन सौ रुपये की टोंटी को मंगवाना उनके लिए किसी बोझ से कम नहीं है। यही अधिकारी जब किसी मीटिंग में पानी की महत्ता पर बोलते हैं तो तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठता है लेकिन जब इनके करीब जाओ तो खुद पानी का गैर इस्तेमाल करते नजर आते हैं या बहते हुए पानी को देखकर खुद आखों पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *