पत्नी को विदा कराने गया था ससुराल, परिजनों ने कुछ भी बताने से किया इंकार
हरदोई।टडियावां थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी ससुराल से लौटकर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, टडियावां थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहा मजरा पुरवा देवरिया निवासी श्यामू (22) पुत्र रामसागर ने गुरूवार शाम घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक श्यामू विवाहित है उसकी शादी एक वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलीपुर निवासी एक युवती से हुई थी। वह दो भाइयों में बडा था। बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। जहां से वापस लौटकर उसने अपनी जान दे दी। उसकी मौत को लेकर परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। टडियावां इंस्पेक्टर राय सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।