हरदोई।जिले के समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू भइया ने इंसानियत के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर रखा है। लावारिश शवों के अंतिम संस्कार कराना हो या घायलों को अस्पताल पहुंचाना हो, वह कभी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही एक नजीर उन्होंने पेश की। जब उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी में लादकर अस्पताल पहुंचाया। इलाज कराने के बाद ही अपने घर वापस लौटे।यह हादसा लोनार थानाक्षेत्र के बदलापुर गांव के समीप देर रात हुआ था। सड़क हादसे में लखीमपुरखीरी जनपद के पसगवां थानाक्षेत्र के सनुउआ गांव निवासी बाइक सवार अर्जुन (25) पुत्र तोड़े की हुई मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरा बाइक सवार फर्रुखाबाद के जटपुरा पांचाल क्षेत्र के चाचूपुर निवासी वीरेश (35) पुत्र विजय की हालत गंभीर गंभीर थी। संयोग से मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भइया अपने क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे। उन्होंने सड़क पर कराहते हुए घायल युवकों को देखा। उन्होंने चालक से गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरकर घायलों की सेवा में जुट गए। उन्होंने घायल युवक वीरेश को अपनी गाड़ी में लादकर तत्काल सवायजपुर सीएचसी लेजाकर भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने हालात गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल वीरेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …