प्रभारी निरीक्षक को दी गयी नम आँखों से विदाई 

बेहटा गोकुल हरदोई ।।उच्च अधिकारी अपनी कर्मठता और दायित्व शीलता और व्यवहार कुशलता से जनता में काफी प्यार व सम्मान हासिल कर लेते हैं पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों को कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है जिसमें सामयिक व तत्परता पूर्वक कार्य करना पड़ता है ऐसी ही मिसाल है प्रभारी निरीक्षक बेहटागोकुल लक्ष्मीकांत मिश्रा रहे।अपनी जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निर्वाह करके जहां अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनता में लोकप्रियता हासिल की उनके कार्यों की सराहना व स्मरण जनमानस में होता रहेगा वही अपने स्टाफ ने भी काफी समन्वय बनाए रखा।बेहटागोकुल थाना से ट्रांसफर होकर वे जब नई पोस्टिंग डीसीआरबी जाने लगे तो थाना परिसर में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ नागरिकों एवं स्टाफ से उन्हें भावभीनी विदाई दी।लक्ष्मीकान्त मिश्रा ने इस मौके पर स्टाफ व जनता के प्रेम स्नेह व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।इस मौके इंस्पेक्टर अपराध ब्रजेश सिंह,एस0आई0 सूरज पाल सिंह,हेड मुहर्रिर राम केवल,बलराम सिंह,अजित सिंह,रनवीर यादव,कांस्टेबल पवन डोडवाल,हरवीर सिंह,रवि तोमर,अमित,पंडित रोहित,राधेश्याम मिश्र,अनुज मिश्रा, आशिफ खान,आदि लोग शामिल थे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *