कासिमपुर,हरदोई।प्रदेश सरकार द्वारा मनचलों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। परंतु फिर भी कुछ मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के मांडर तिराहे में देखने को मिला है, जहां दोपहर करीब 11 :30 बजे एस आई महेंद्र सिंह व एंटी रोमियो की टीम ने दीपू यादव पुत्र नरेश यादव ग्राम दहिगवां थाना सुरसा जनपद हरदोई को मांडर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें दीपू यादव मांडर तिराहे से आने जाने वाली लड़कियों महिलाओं से अश्लील हरकतें करता था। और उन्हें आयदिन छेड़ता रहता था। सूचना मिलने के उपरांत कासिमपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देश पर पुलिस ने दीपू को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मनचले दीपू को गिरफ्तार कर धारा 294 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …