हरदोई।भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रेमा देवी के नामांकन के अवसर पर लखनऊ चुंगी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पर हुई सभा में जिले के वरिष्ठ नेता, सांसद एवं विधायक गण, जिला पंचायत सदस्य गण, जिला पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा किसी भी चुनाव में पार्टी की जीत के पीछे पार्टी कैडर और कार्यकर्ता ही होता है इसलिए कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से जिला पंचायत एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लगे क्योंकि आगे बड़ा समर विधानसभा चुनाव का है। उन्होंने कहा, हर कार्यकर्ता का सम्मान उनकी प्राथमिकता है किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नरेश अग्रवाल बोले मैं कभी राजनीति में विरोधी को कमजोर समझकर हल्के में नहीं लेता परंतु आज विपक्ष में कहीं कोई दम नजर नहीं आता।जिला पंचायत चुनाव में विरोधियों को प्रस्तावक जुटाने में ही लाले पड़े हुए हैं।भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है। उन्होंने यह भी कहा पार्टी ने जो उनको जिम्मेदारी दी है उसे वे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे। 19 ब्लॉकों में 10 से 12 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध होंगे ,बाकी में लड़कर जीत हासिल होगी।राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा, देश की जनता केंद्र में मोदी प्रदेश की जनता योगी के पीछे खड़ी है केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों का सीधा लाभ गांव की गरीब जनता को मिल रहा है इसीलिए विपक्ष मात्र भ्रम की राजनीति कर रहा है जमीन पर कहीं कुछ नजर नहीं आता।जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने संबोधन में कहा, 2012 से 17 तक गुंडों और माफियाओं की सरकार चलाने वाले अखिलेश यादव का नारा 22 में बाइसिकल असल में 22 में 22 किल यानी खत्म यानी कुल 25 सपा विधायक ही बचेंगे।पार्टी प्रत्याशी प्रेमा वती ने उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने बताया ,अभी तक कुल 64 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन पार्टी उम्मीदवार को प्राप्त हो चुका है निर्दलीय व अन्य कुछ दलों के सदस्यों ने भाजपा में अपनी आस्था प्रकट की है विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान प्राप्त होगा।सभा को सांसद जयप्रकाश रावत, अशोक रावत ,विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, रजनी तिवारी, नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह आशु,रामपाल वर्मा ,राजकुमार अग्रवाल राजिया, क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया।संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कियासभा में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, श्री कृष्ण शास्त्री, राम किशोर गुप्ता गुड्डू, रामअवतार शुक्ला, विद्याराम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, रेप काल्पनिक सदस्य अशोक सिंह,अखिलेश पाठक समस्त जिला पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …