क्षेत्र की बदहाल सड़कें राहगीरों के लिए बनीं सबसे बड़ी मुसीबत

कछौना(हरदोई): ब्लॉक क्षेत्र में बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें अधिकांश लोगों की अनदेखी व शासन-प्रशासन की प्राथमिकता में न होने के कारण हालत काफी खराब है। कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर गुजरने को विवश हैं। जिसकी बानगी गाजू संपर्क मार्ग से फत्तेपुर मार्ग की काफी बदहाल स्थिति है। इसकी दूरी लगभग दो किलोमीटर है। जो ग्राम फत्तेपुर, नरपत खेड़ा, पंजाबी झाला के लोगों का आवागमन का मुख्य साधन है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर गुजरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अंतर्गत आता है। एक दशक पहले इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। इसके बाद जगह-जगह गड्ढे हो गए। बजरी उखड़ गई है। पैदल चलना दुष्कर है। आये दिन राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाओं, वृद्धजनों को होती है। कई बार गर्भवती महिलाओं को रास्ता खराब होने के कारण रास्ते में ही प्रसव हो चुका है। ग्रामीणों ने सड़क के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा से मांग की है, उन्होंने शासन को पत्र लिखकर जीर्णोद्धार की बात कही। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने बताया विधायक की संस्तुति पर कार्य योजना में शामिल कराकर शासन को भेज दिया गया है। बजट की संस्तुति होते ही संपर्क मार्ग का निर्माण हो जाएगा।

रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *