जर्जर मार्ग बनवाने को लिखा सीएम को पत्र
हरदोई।समाजसेवी एवं मिशन आत्मसंतुष्टि संस्था के संरक्षक राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस बात के लिए निर्देशित किया जाए कि सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिससे स्थानीय नागरिकों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान होने तक मिशन आत्मसंतुष्टि के कार्यकर्ता हरसम्भव प्रयास करेंगे।गौरतलब है कि सवायजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली भरखनी ब्लॉक में नई बस्ती से चांदपुर के बीच दो किमी लंबी सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। हालत ये है कि उक्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते निकलना मुश्किल है। दुपहिया वाहन चालक और पैदल राहगीरों ने इस सड़क से निकलना बंद कर दिया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार ट्रैक्टर आदि निकलने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को इसके कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्थिति यहां तक विकराल हो गई कि बीमार अथवा घायल अवस्था में जनपद मुख्यालय न जा पाने के कारण जान गंवाने की नौबत तक आ जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी समाधान कराए जाने की गुहार लगाई, पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। अब इस समस्या के लिए मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पत्र भेजकर अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है।खस्ताहाल सड़क के निर्माण के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर ग्रामीणों के लिए मिशन आत्मसंतुष्टि ने समाधान तलाशने का प्रयास शुरू किया है। उक्त समस्या का स्वतः संज्ञान लेकर मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक एवं जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने समाधान होने तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हरदोई जनपद के किसी भी नागरिक को कोई समस्या होने पर वह मिशन आत्मसंतुष्टि से संपर्क कर सकता है। उसकी हर वाजिब समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्होंने हेल्पलाइन 9454849500 नंबर भी जारी किया है।