हरदोई।चपरतला स्थित बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मक्खियों के प्रकोप से दर्जनों गाँव चपेट में है लोगों का खाना जीना दुस्वार हो गया है। ग्रामीण मच्छरदानी लगाकर खाना बनाने व खाने को विवश है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है, परंतु प्रशासन के ढुलमूल रवैया व पोल्ट्री फार्म मालिक की तानाशाही के आगे ग्रामीणों की नही सुनी जाती है इस समस्या को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई थी।आज हजारों की संख्या में किसान इक्कट्ठा होकर जल सत्याग्रह करने लगे, जिसको देखते हुए पिहानी व मैंगलगंज कोतवाली का फोर्स तैनात कर दिया गया। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला व मयंक चौहान ने एक सुर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगी तब यह सत्याग्रह चलता रहेगा।
इस अवसर पर राहुल मिश्रा, मुसीर अहमद, रजनीश गौतम ,संजय कश्यप, बालगोबिंद राठौर, साजिया इल्मी,अमिताभ तिवारी, लवी वर्मा, दीपू जायसवाल, मोहन तिवारी, प्रवीन सिंह, अमिताभ सिंह आदि तमाम किसान नेता व हजारों किसान प्रदर्शन में मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …