हरदोई।सुरसा में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर डेल्टा प्लस वैरिएंट से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमें ने अभी से पूरी तैयारी कर ली हैं।जिसके परिपेक्ष्य में सोमवार को सुरसा सीएचसी पर क्षेत्र की सभी आशा बहूओं को दवा व जांच किट वितरण की गई।
इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता धनंजय मिश्र ने समस्त गांवों की निगरानी समितियों को ऐसे में विशेष सावधानी बरतते हुए सजग रहने और लोगों को जागरूक करने की बात कही।
बताते चलें की आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है। इस संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा अभी से इसकी तैयारी में जुट गया है।जिसके चलते ही सोंमवार को जिले की सुरसा सीएचसी पर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की आशा बहूओं के साथ बैठक की गई ।जिसमें उनको विभाग की ओर से बच्चों के लिए दवा किट और टेस्ट किट आदि का वितरण किया गया।सी एच सी अधीक्षक हेमंत राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने और उन सभी को संक्रमण से बचाव के लिए अभी से तैयारी शूरू कर दी गई है। भाजपा नेता धनंजय मिश्र ने कहा की गांवों में संक्रमण ना फैले इसके लिए क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों की अहम जिम्मेदारियां हैं।जिस के लिए उनको अब और अधिक सजग रहना है और साथ ही लोगों को इसके जागरूक भी करना है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …