राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या अंजू बाला पहुंचीं पीड़िता के घर
बिलग्राम हरदोई ।। हाल ही में एक के बाद एक दलित बालिकाओं से हुए बलात्कार के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया जिसमें बुधवार को आयोग की सदस्या एवं लोकसभा मिश्रिख की पूर्व सांसद डाक्टर अंजू बाला ने पीड़ित परिवार की बच्चियों से मुलाकात करने उनके घर गयीं, पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद जिले के अफसरों की जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट नजर आईं अंजू बाला, तहसील बिलग्राम के सभागार में मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने पर मुझे संतोष जनक रिपोर्ट नहीं मिली, 15 दिनों में यदि कार्य को सही दिशा में आगे नहीं बढ़ाया और अपने काम करने में बदलाव नहीं लाये तो मैं दोषी अफसरों को दिल्ली तलब कर लूंगी मीटिंग हाल में मौजूद अफसरों को मुखातिब कर उन्होंने नसीहत भरे अंदाज में कहा की आप लोगों को किस लिए जिले में बिठाया जाता है किस लिए जिले और थाने बनाये गये हैं। तीन तीन घटनाएं एक महीने में घट जाती हैं इसका जवाब दे कौन होगा, यदि पत्रकारों ने इन घटनाओं को समय रहते और निष्पक्षता से न लिखा होता और सोशल मीडिया पर ये बात न फैलती तो मुझे पता भी नहीं लग पाता मीटिंग में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी बुलाया गया था जिनकी गैरमौजूदगी से भी अंजू बाला नाराज दिखीं बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह बिलग्राम सीओ विशाल यादव सीओ हरपालपुर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।