मल्लावां हरदोई ।। नगर पालिका परिषद मल्लावां में वर्ष 1988 में पंप ऑपरेटर के पद पर अब्दुल जाबिर खां का चयन हुआ था । अपने 32 वर्ष की सेवा के दौरान 5 सितंबर 2020 को पंप ऑपरेटर के अतिरिक्त लिपिक के पद पर बतौर 10 माह कार्य किया । बुधवार को अपनु सेवा के 32 वर्ष पूर्ण कर नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल के प्रतिनिधि विशाल जायसवाल, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार निगम , बाबू राजेश सिंह व सहायक लिपिक राम लखन राजवंशी ने धर्म ग्रंथ कुरान व शाल ओढ़ाकर नम आंखों से विदाई दी । सेवानिवृत्त जाबिर खां की लोगो ने उनकी कार्य शैली को लेकर भी सराहना की शायद मल्लावां परिषद में जाबिर खां जैसा कोई एक अच्छा इंसान आए । विदाई पर नगर पालिका के कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने परिषद के प्रांगण से घर तक ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया । इस मौके पर पूर्व सभासद अनुराग मिश्रा , राशिद अंसारी , शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …