हरदोई।अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रहीं क्रिएटिव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में लेट्स एड्रेस टु पीपल (स्पीच) प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया। इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिताओं के साथ साथ प्रतिभागियों को कार्यशाला सा अनुभव देना है।
लेट्स एड्रेस टु पीपल (स्पीच) प्रतियोगिता के परिणामों के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि जूनियर वर्ग में दिल्ली के वेदांत कोटनाला को प्रथम, हरदोई की अनुश्री अस्थाना को द्वितीय व सारा सिद्दीकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निखिल शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में श्रेय मिश्रा प्रथम, अंशिका मिश्रा द्वितीय व समीरा सिद्दीकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नाव्या वर्मा व राशि गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का निर्णय इनरव्हील क्लब बरेली की सीजीआर वंदिता शर्मा ने किया। आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की कोर कमेटी में शामिल संयोजकों के मध्य ऑनलाइन सेल्फ़ी प्रतियोगिता भी कल से आयोजित की जा रही है जिसमें सभी संयोजकों ने काफी उत्साह दिखाया है।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, अनुराधा मिश्रा, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता, रज्जन सिंह, इला द्विवेदी, आयुषी अस्थाना, साक्षी वर्मा, निधि शुक्ला, अपूर्वा अवस्थी, चेतना शुक्ला, हरप्रीत कौर एडवोकेट, पलक शर्मा, स्मृति पांडेय, शोभना सिंह, शिवानी मिश्रा, नवल किशोर, अश्वनी गुप्ता आशु, अभय शाह व महेंद्र श्रीवास्तव का सहयोग है।