बिलग्राम,हरदोई।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत बिलग्राम तहसील सभागार में क्षेत्र की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सीडीपीओ ने बैठक की जिसमें सैम, मैम व गंभीर अल्पवजन वाले बच्चों के लिए सघन अभियान चला कर उन्हें तलाश कर उनके खान पान तथा उचित देखभाल के बारे में माता पिता को जागरूक करने के बारे में बताया । ताकि बच्चों को गंभीर एवं अतिकुपोषण की श्रेणी से बाहर निकाला जा सके। इस दौरान तहसील प्रांगण में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए इंस्टाल लगाये गये जिसमें लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले मुख्य पदार्थ गेहूं, चावल दाल देशी घी स्किम्ड मिल्क पाउडर, पोषण के लिए जरूरी चीजों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन द्वारा महिला समूहों के द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को भी दिखाया गया जिसमें सरस्वती स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए दोना पत्तल को लोगों ने खरीदा, बिस्मिल्लाह महिला समूह के बुनकरों ने खुद के तैयार कपड़ो को फरोख्त किया इस बैठक के दौरान तहसीलदार बिलग्राम मूसाराम थारू सीडीपीओ बाल विकास पुष्टाहार विभाग रजनीश चौधरी व सुपरवाइजर शिववती,उमा,मीनाक्षी,आंगनबड़ी कार्यकत्री सुमन, पुष्पा, अनीता सहित तहसील बिलग्राम की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …