हरपालपुर /हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के बेसहारा गांव के पास रामगंगा नदी में मिले शव की शिनाख्त हरपालपुर थाना क्षेत्र के बढैयनपुरवा गांव निवासी सौरभ 35 पुत्र कृपाशंकर के रूप में हुई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की।
मृतक ग्वालियर में आइसक्रीम ठेकेदारी कर बिक्री का काम करता था। करीब एक सप्ताह पूर्व वह घर आया था। बीते शनिवार को वह घर से बिना बताए चला गया था। सोमवार को उसका शवअरवल थाना क्षेत्र के बेसहारा गांव के पास रामगंगा नदी में पड़ा देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया था। जिसकी परिजनों ने गुरुवार को पहचान कर ली है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का अविवाहित था। मृतक के भाई विवेक ने बताया कि सौरभ के पास 80हजार रुपये भी थे। उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …