पूर्व प्रेसिडेंट अनुराधा मिश्रा बनाई गईं सीजीआर, 4 जिलों की ज़िम्मेदारी होगी
हरदोई।इनरव्हील क्लब हरदोई की नई टीम ने आज से अपना कार्यभार संभाल लिया है। नई टीम की अध्यक्ष डॉ शिवानी मिश्र और सचिव रागिनी तिवारी बनी हैं। आईएसओ अनीता पांडेय, कोषाध्यक्ष रुपाली खन्ना, उपाध्यक्ष पूजा जैन, पास्ट प्रेसिडेंट नेहा नारायण, एडीटर हरप्रीत कौर एडवोकेट, लिटरेसी हेड सीमा सिंह को बनाया गया है।
पास्ट प्रेसिडेंट अनुराधा मिश्र जो बरेली की ज़ोनल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर थीं, अब सीजीआर बन गई हैं। ये चार शहर के क्लब्स को देखेंगी। इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट 311 की गोल्डन ज़ुबली होने के कारण सभी पदाधिकारियों के आगे गोल्डन लगाया गया है, जैसे गोल्डन सीजी आर, गोल्डन प्रेसिडेंट, गोल्डन सेक्रेटरी इत्यादि। इस अवसर पर सीजीआर अनुराधा मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में क्लब की दो डॉक्टर शिवानी और डॉक्टर चित्रा मिश्र को अध्यक्ष शिवानी मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई भी उपस्थित रहीं।