हरदोई।कायाकल्प केन्द्र में नव दंपतियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
शहीद उद्यान स्थित कायाकल्प केन्द्र के संस्थापक व जाने-माने नेचरोपैथ डॉ राजेश मिश्र ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बता जीया कि वह नव दंपतियों के लिए विशेष स्वास्थ्य रक्षा अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने विवाह किया है यदि उनका स्वास्थ्य पहले से ही अच्छा है तो ठीक है यदि उनमें से कोई रुग्ण है तो उसे अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाना होगा यदि रुग्णावस्था में संतानोत्पत्ति हुई तो निश्चित रूप से संतान भी रुग्ण जन्म लेगी और जीवन भर इधर उधर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए भटकती रहेगी|
डॉक्टर राजेश मिश्र ने बताया की कायाकल्प में चिकित्सकों की अच्छी टीम है। बताया दो महिला चिकित्सक पहले से ही हैं लेकिन अब उनकी टीम में दो नई महिला चिकित्सक डॉ श्रुति दिलीरे और डॉ नीतू गुप्ता भी जुड़ गई हैं| इन महिला चिकित्सकों व एनडी स्कॉलर अभिषेक पाण्डेय के सहयोग से निश्चित रूप से कायाकल्प केन्द्र में आने वाले लोग लाभान्वित होंगे।
डॉ राजेश ने बताया की जिले का कोई भी नव दंपति कायाकल्प केन्द्र में आकर नि:शुल्क परामर्श व आहार चार्ट प्राप्त कर सकेगा जिसके अनुसार आहार-विहार करने से उनको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी।