हरदोई।महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह के सानिध्य में अध्यापकों ने महर्षि महेश योगी द्वारा दिये गए भावातीत ध्यान योग के बारे कोविड काल के दौरान उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई।
मालूम हो कि विगत 10 जून को संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मचारी गिरीश चंद्र वर्मा द्वारा की मीटिंग में परम पूज्य गुरुदेव महर्षि माहेश योगी द्वारा संसार को दिए गए भावातीत ध्यान योग की कोविड काल के दौरान उपयोगिता और इसके प्रचार प्रसार पर बल दिया गया था ।प्रधानाचार्य डॉ ए के सिंह ने बताया कि आज की विषम स्थिति को सहजता और सरलता से सामना करने और मानसिक आत्मबल मजबूत करने का एक मात्र उपाय भावातीत ध्यान योग ही है।उन्होंने सभी शिक्षकों से इस ज्ञान योग को सभी लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की।
