पूजा जैन चुनी गईं अध्यक्ष व सुप्रिया सेठ सचिव
हरदोई।इनरव्हील क्लब हरदोई की इंस्टालेशन सेरेमनी एक होटल में आयोजित हुई। इस मौके पर नई कार्यकारिणी घोषित की गई।
बैठक में पूजा जैन अध्यक्ष, राखी द्विवेदी उपाध्यक्ष, सुप्रिया सेठ सचिव,अनीता पांडेय कोषाध्यक्ष,पारुल तिवारी आई. एस. ओ. तथा सोनिया मिश्रा एडिटर बनाई गईं।
चूंकि कल डॉक्टर्स डे था तो डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स ज़िला अस्पताल के वे डॉक्टर थे, जिन्होंने कोविड के समय सराहनीय योगदान दिया था। सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स में सीएमओ सूर्यमणि त्रिपाठी, डॉ प्रतीक मालवा, डॉ व्योम मिश्रा, डॉ शिवम गुप्ता, डॉ प्रशांत रंजन,डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ सीबी सिंह व डॉ अनुज कटियार रहे। उसके पश्चात सभी सदस्यों ने बंशी नगर में नागेश्वर नाथ मंदिर पर पौधारोपण किया। इस मौके पर डॉ चित्रा बाजपेई, अनुराधा मिश्रा, डॉ शिवानी मिश्रा, हरप्रीत कौर एडवोकेट आदि उपस्थित रहीं।