जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगायें:- अविनाश कुमार
हरदोई। आज से प्रारम्भ हुए वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अहिरोरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बरखेरवा में वन रेंज की भूमि पर पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन रेंज अधिकारी रत्नेश कुमार से कहा कि इस रेंज में होने वाले पौधों का शतप्रतिशत रोपण कराये और पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित की जाये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से 65,45,065 पौधे रोपित किये जायेगें, जिसमें आज एक ही दिन में 5454200 पौधे रोपित किये जायेगे तथा शेष 1090865 पौधों का रोपण माह जुलाई में वर्षा के अनुसार किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कहा है कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी देखभाल भी करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा स्वामी दयाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, खण्ड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान, एमओआईसी डा मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।