हरदोई।स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किलकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर फाउंडेशन की अध्यक्ष संस्थापक नेहा सिंह ने किलकारी कार्यक्रम के तहत सभी नवजात बच्चों को कपड़े, सैनिटाइजर, मास्क, हैंड टॉवल, कैप, साबुनव फल का वितरण किया।
संस्था यह कार्यक्रम हर शनिवार, रविवार जिला महिला अस्पताल में करती है जहां सभी महिलाओं को कोरोना टीकाकरण एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई।संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी अन्य जिला अस्पतालों में किया जाएगा, साथ ही संस्था अन्य जिलों में गांव गांव जाकर के लोगों को कोरोना टीकाकरण वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करने का काम कर रही है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …