हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के नई दुनिया गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र संकटा प्रसाद के पास से हरपालपुर पुलिस ने रविवार को सुरजूपुर दुर्जना गांव के पास एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …