हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव में नौ दिन पूर्व प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर एक युवक की लात घूँसो व लाठी-डंडों से पीट कर हत्या करने के मामले में छठे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी बालेश 42 पुत्र रामनरेश शनिवार की रात करीब 10 बजे गांव के बाहर लगी आटा चक्की से घर वापस आ रहा था। तभी कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर संदीप के मकान के सामने उसे रोककर युवक पर लात घूँसो व लाठी-डंडों से हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के भाई कौशलेंद्र की तहरीर पर ग्राम प्रधान संदीप कुमार सुरेश चंद्र , अवधेश चंद्र, आलोक, आशुतोष , विनीत के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पांच आरोपियों संदीप कुमार, सुरेश चंद, अवधेश ,आलोक व आशुतोष को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को छठे आरोपी विनीत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।