हरदोई।शाहाबाद कोतवाली के ग्राम दौलतिया पुर में मायके आई नवविवाहिता महिला का गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
शाहबाद कोतवाली के ग्राम दौलतियापुर निवासी रामरतन के अनुसार,उसकी 19 वर्षीय पुत्री नीरज देवी का विवाह उसने 15 जून को मोहल्ला जलाल नगर जिला शाहजहांपुर में किया था,वह अपने मायके आई हुई थी। रविवार को सुबह वहां शौच के लिए घर से निकली थी, कई घंटे बीत जाने के बाद जब नीरज देवी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की, जिसके बाद परिजन ढूंढते ढूंढते गन्ने के खेत में पहुंचे जहां पर उसका संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया। परिजनो ने बताया है कि महिला के गर्दन व पैर पर चोट के निशान पाये गये हैं। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।अभी कुछ दिन पहले ही इसी गांव में यूकेलिफ्टिश के पेड से एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया था युवक के शरीर पर भी चोटों के निशान पाए गए थे जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और नामजद शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी थी। फिलहाल एक सप्ताह में हुई दो घटनाओं से गांव में सनसनी फैली हुई है।