पुलिस द्वारा चालान करने पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों में रोष
मल्लावां/हरदोई।देश में कोरोना की दो जबरदस्त लहरों के चलते रेहड़ी व पटरी दुकानदार उबर भी नहीं पाया था कि जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार स्थानीय पुलिस व नगर पालिका के अधिकारियों के द्वारा देर शाम सड़क के किनारे छोटे तबके के दस फुटपाथ दुकानदारों के चालान काटने पर छोटे व्यापारियों में रोष है।
इन छोटे दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन में केवल छोटे तबके के लोगों के लिए यह सारे नियम व कायदे कानून बने हैं ना कि बड़े लोगों के लिए।मल्लावां कस्बे में संडीला रोड बड़ा चौराहा व राघौपुर रोड पर हुई इस स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही से लोग भयभीत हैं। पीड़ित दुकानदारों ने अध्यक्ष अंकित जायसवाल से शिकायत भी की है।जिस पर अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस प्रकार की अनावश्यक कार्यवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हर वर्ग का व्यक्ति पहले से ही काफी परेशान है और भविष्य में उसको परेशान ना किया जाए।साथ ही नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष निलेश गुप्ता ने कहा है कि पूरे देश ने कोरोना की दो लहरें झेली हैं जिसमें फुटपाथ दुकानदारों व बड़े व्यापारियों की आजीविका भी बंद हो गई थी जैसे तैसे आजीविका चालू हुई है।स्थानीय प्रशासन की इस कार्यवाही की पूर्ण निंदा की है