पाली/हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के सपहा भहापुर गाँव के मजरा द्वार नगला में एक युवक की ईंट पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बुधवार की भोर तड़के पचदेवरा थाना क्षेत्र के द्वार नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे तालाब में गांव निवासी 21 वर्षीय नरपाल पुत्र कल्लू का शव पड़ा देखा गया ,जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। ग्रामीणों की बात पर गौर करें तो इस पूरे मामले के पीछे कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है मृतक के पिता कल्लू ने गांव के ही चार लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास नर पाल शौच जाने की बात कह कर घर से निकला था ,उसके बाद सुबह मिट्टी निकालने के लिए तालाब पर गए बच्चों ने नर पाल के शव को वहां पड़ा देखा और हम लोगों को जानकारी दी।हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पचदेवरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के अलावा एसएसपी कपिलदेव सिंह, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने मौका मुआयना कर मामले के खुलासे के लिए पचदेवरा थाना अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए।एसएसपी कपिलदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में वांछित दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं शेष दो की तलाश जारी है।