हरपालपुर में कांग्रेसियों ने बढ़ती मंहगाई पर किया प्रदर्शन,दिया ज्ञाप
हरपालपुर/हरदोई।तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही महंगाई को लेकर उप जिला अधिकारी सवायजपुर को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस के जिला महासचिव गोपाल पांडे के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल घरेलू वस्तुओं के महंगाई को लेकर सवायजपुर के उप जिला अधिकारी दीपक वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार महंगाई चरम सीमा पर है खाद्य तेल रसोई गैस डीजल पेट्रोल अन्य सामानों की महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दिया है।इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव,अजीत सिंह चंदेल, सुनील मिश्रा, श्यामू सिंह,सोनू पाल आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।