बिलग्राम हरदोई।। कोतवाली क्षेत्र के जरौली शेरपुर गांव में एक आठ वर्षीय छात्र की तालाब में ढूंढने से मौत हो गयी जिससे घर में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार मौलाना तौहीद निवासी जरौली शेरपुर सुबह अपने खेत पर काम करने गये थे उनका आठ वर्षीय पुत्र शहमीर अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गया था पिता ने खाना खाया और मक्का बोने में फिर मशगूल हो गये बेटे की तरफ ध्यान नहीं दिया पास ही खेत के तालाब भी है। जहां कुछ और युवक नहा रहे थे शहमीर भी तालाब के पास पहुंच गया और कपड़े उतार कर नहाने लगा खेत पर काम कर रहे पिता ने बच्चे को तालाब की तरफ जाते हुए नहीं देख पाये इसी बीच वो अधिक गहराई में पहुंच गया जहां नहाते समय बालक की डूबकर मौत हो गई खेत पर काम कर रहे पिता ने इधर-उधर खोजबीन कि तो पाया कि बच्चे के कपड़े तालाब के किनारे रखे हैं। उन्हें आशंका हुई कि कहीं बच्चा तालाब में डूब तो नहीं गया यहीं सोच कर तालाब में परिवार के लोग तलाश करने लगे कुछ देर के बाद बच्चे की लाश तालाब में मिल गयी। जैसे ही घर वालों को उसके डूबने की खबर मिली घर मातम छा गया लोगों ने बताया कि मौलाना तौहीद का ये इकलौता पुत्र था जो मदरसे में तालीम हासिल कर रहा था