जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण महामारी के समय मे ग्राम सभाओं के कोटेदार कर रहे मनमानी
हरदोई /बिलग्राम ब्लाक के ग्राम चौधी पुरवा मजरा कटरी छिबरामऊ के कोटेदार बब्ली पत्नी राजेश ग्राम सभा के सदस्यों को पूरा रासन नही दे रहे है ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा पूरा राशन गेहू चावल की मांग करने पर उनको गली गलौज मारपीट धमकी देकर भगा देते है जिस पर ग्राम सदस्यों के द्वारा प्रशासनिक इकाइयों तक गुहार लगाई गई और संचार मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से भी शासन प्रशासन को अवगत कराया गया किन्तु अभी तक कोटेदार बब्ली पत्नी राजेश दबंग व राजनीतिक पहुच होने के कारण कोटेदार पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई
पुनः आज दिनांक 7/7/2021 को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से पीड़ित सदस्यों ने रायमसविरा करके शपथ पूर्वक लिखित प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किए है जिस पर जिला अधिकारी महोदय ने यह अस्वासन दिया कि एक सप्ताह में कोटे की पुनः नई टीम गठित करके जांच कराकर कोटेदार पर संगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी
अब देखना है कि जिला अधिकारी के आदेशित प्रार्थना पत्र पर ग्राम सभा के सदस्यों को न्याय मिलता है या नही