पिहानी से निर्दलीय उम्मीदवार कुशी बाजपेई की जीत को बताया, जनबल की जीत
बीजेपी-5,निर्दलीय-3,सपा-1पर जीती
हरदोई।जिले के 19 विकास खंडों में 10 ब्लाक प्रमुख बीजेपी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद शेष नौ विकास खंडों में बीजेपी ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की है, जिसमें तीन निर्दलीय ,पांच भाजपा और एक सपा के झोली में आई है। गौरतलब हो कि पिहानी विकासखंड में अंतिम समय पर घोषित बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह का टिकट वापस लेकर किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया। इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कुशी बाजपेई की जीत को लोगों ने धन बल की जीत न बताकर जन बल की जीत बताई।
9 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव हेतु प्रशासन ने बहुत ही सख्त इंतजाम किए थे, कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जीते हुए प्रत्याशियों में पिहानी से कुशी बाजपेई,सुरसा में बीजेपी के विजय पाल निर्वाचित,सांडी में बीजेपी के अनिल सिंह राजपूत,सण्डीला में बीजेपी की आरती देवी,बेहदर में निर्दलीय लक्ष्मी देवी,
बिलग्राम में बीजेपी के सतेंद्र सिंह मुन्ना,भरावन में निर्दलीय विनोद सिंह तोमर,माधोगंज में बीजेपी की लौंगश्री
और हरपालपुर में सपा के अनोखे लाल कश्यप जीते।