पाली/हरदोई।बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा क्षेत्र में लंबे समय से किए जा रहे खनन कारोबारियों में उस समय हड़कंप मच गया ,जब मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। चालक के पास प्रशासनिक अनुमति न होने पर ट्रैक्टर ट्राली को सील कर दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र में खनन माफिया लंबे समय से सक्रिय खुलेआम मिट्टी और बालू का खनन होता है पिछले कई दिनों से पाली क्षेत्र के सलोनी गांव में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन हो रहा था जिसकी सूचना पर शनिवार सुबह एसआई सुखपाल सिंह अपने हमराही कांस्टेबल अंकित ने मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को चालक समेत पकड़ लिया और थाने ले आए।पूछताछ में पता चला कि गांव के ही एक व्यक्ति के खेत से मिट्टी खोदकर मुर्गी फार्म पर ले जाई जा रही थी,इस दौरान पुलिस ने जब ट्रैक्टर चालक से खनन के लिए अनुमति पत्र मांगा तो उसने कहा कि हमारे पास अनुमति पत्र नहीं है जिसकी वजह से पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। सूत्रों की बात पर गौर करें ,अवैध खनन में पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्राली चोरी का है। इस संबंध में जब पाली के प्रभारी निरीक्षक माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा, इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। आप हल्का दरोगा से बात करें हलका इंचार्ज सुखपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है ट्रैक्टर ट्राली चोरी का होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र महेश निवासी कॉलोनी बताया।