पाली/हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के अटरिया रामापुर गांव में तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और सवारियां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
रविवार को दोपहर बाद जमकर हुई बारिश इलाके के अधिकतर तालाब गड्ढों में पानी भर गया। इलाके के अटरिया रामापुर गांव के बच्चे सोमवार को खेल खेल में पानी देखने के लिए तालाब के किनारे पहुंच गए। इसी दौरान गांव निवासी सर्वेश की 8 वर्षीय पुत्री नैंसी का पैर फिसलने से तालाब में गिर गई।एक साथ में नैंसी की बड़ी बहन शिवांगी ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगी।साथ में और बच्चों ने शोर शराबा शुरू कर दिया जिसको सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने शिवांगी को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन नैंसी की डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचनामा कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।