बिलग्राम/ हरदोई।दो पक्षों में हुए विवाद पर शांति भंग में पुलिस ने तेरह लोगों के चालान किए हैं। सभी आरोपियों को उप जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों का पुश्तैनी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, हाल ही में बटवारे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये,जिसके चलते पुलिस ने शांति भंग में शिवराज उम्र 53 वर्ष, राजेन्द्र उम्र 48 वर्ष,वीरेन्द्र उम्र 42 वर्ष पुत्रगण सीताराम सुखलाल उम्र 35 वर्ष पुत्र आशाराम श्रवण कुमार उर्फ सर्वेश उम्र 28 वर्ष पुत्र शिवराज, कमलेश उम्र 35 वर्ष, अतर सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्रगण समर सिंह, बदन सिंह उम्र 50 वर्षपुत्र नन्दलाल अवधेश कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र माताराम सर्व निवासी गण ग्राम अतर्छा खुर्द थाना बिलग्राम जनपद हरदोई आशाराम उम्र 42 वर्ष पुत्र स्व ० रग्घू लाल निवासी ससेडा मजरा परचल रसूलपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
