कोटेदार क़ी दुकान पर एक छात्र पर गेहूं क़ी बोरी गिरने से हुई मौत
पिता ऩे कोटेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप रिपोर्ट दर्ज
बिलग्राम हरदोई ॥ क्षेत्र के गांव हैबत पुर मे कोटेदार क़ी दुकान पर काम करने वाले बालक पर 11जुलाई को गेहूं क़ी बोरी गिर गई बालक क़ी इलाज के दौरान मौत हो गई पिता ऩे कोटेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज क़ी गई है ।
मिलीं जानकारी के मुताबिक गत 11जुलाई को हैबत पुर गांव के कोटेदार क़ी दुकान पर राशन वितरण का कार्य चल रहा था जंहा गांव क़े ही प्रदीप 14वर्ष दुकान पर था वितरण के दौरान गेहूं क़ी बोरी प्रदीप पर गिर गई औऱ प्रदीप घायल हो गया जिसे अस्पताल से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था। औऱ इलाज के दौरान बालक प्रदीप क़ी मौत हो गई । मृत्यु के बाद गांव मे शव क़ो लाकर पिता संजय गुप्ता द्वारा बुधवार को पुलिस को तहरीर दीं गई कि कोटेदार अखिलेशऩे उनके पुत्र प्रदीप से वितरण का कार्य कराया औऱ लापरवाही के कारण बालक पर बोरी गिरी औऱ उसमें बालक क़ी दबकर मौत हो गई । पुलिस ऩे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा औऱ कोटेदार के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है ।उपनिरीक्षक राजेंद्र सिहं ऩे बताया कि बालक कोटेदार क़ी दुकान पर काम करता था औऱ बोरी गिरने से छात्र कीं मौत हुई है । प्रदीप दो भाई औऱ तीन बहने हैं ।प्रदीप गांव के प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 5का छात्र था ।
महंगाई