कछौना (हरदोई) :* बैंक ऑफ इंडिया जनपद हरदोई के बैंक मित्रों ने बंद यूजर आईडी व पासवर्ड को पुनः संचालित कराने के अग्रणी जिला प्रबंधक से गुहार लगायी। बैंक मित्रों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया की वह कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करके बैंक के समस्त ग्राहकों को 24 घंटे सेवा मुहैया कराते रहें हैं। जिसमें बैंक शाखाओं का कोई भी सहयोग नहीं रहा। जिसमें मास्क, सेनीटाइजर इत्यादि की भी कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई, फिर भी बैंक मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते रहें। जिसका परिणाम बैंक मित्र को यह प्राप्त हुआ कि फरवरी माह से उनका परिश्रमिक रोंक दिया गया, जो आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। उसके पश्चात बैंक मित्रों को बिना सूचना प्रदान किए उनकी यूजर आईडी व पासवर्ड बंद कर दिए गए हैं। बैंक शाखाओं द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि स्वयं लिखित में दीजिए कि हम लोग अब बैंक में काम नहीं करना चाहते हैं। जबकि बैंक मित्र 10 वर्षों से मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ ग्राहकों एवं बैंकों को सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। उनके कार्यकाल में आज तक किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाई गई। उनका की यूजर आईडी, पासवर्ड व फरवरी माह से रोके गए परिश्रमिक को शीघ्र खाते में भेजे जाने की मांग अग्रणी जिला प्रबंधक से की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता