बावन* लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा बावन में नाबालिक नैनिहालो से बर्फ फैक्ट्री के मालिक चंद पैसे देकर आईसक्रीम बिकवा रहे है,
बावन गांव के रहने वाला ये छोटा बच्चा उम्र खेलने और स्कूल जाने की है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं…
लेकिन परिस्थिति ने उसे गांव-गांव घूमकर आइसक्रीम बेचने पर मजबूर कर दिया है। अब इसके लिए जिम्मेदार इसके मां बाप को कहें या सरकार को या जों कम पैसे देकर जों सड़क पर आइसक्रीम मालिक ठेले से आइसक्रीम बिकबाता है , ये दस साल की उम्र में बच्चा घर चलाने की फिक्र कर रहा है। इस बच्चे से बात की गई तो इस बच्ची ने बताया 100 आईसक्रीम बेचने पर हमको 40 रूपये दिए जाते है,
ये सड़क पर आइसक्रीम बेच रहा था तभी बावन की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार से बर्फ के ठेले में जोरदार टक्कर लग गई, जिससे बाइक सबार धन्युली निवासी राजकुमार अवस्थी उम्र 45 वर्ष के पैर में गिरने से चोट आ गई, लेकिन आईसक्रीम बेच रहा नाबालिग बच्चा बाल बाल बचा, उस बच्चे के बताया ठेले में ब्रेक न होने से बाईक में टक्कर लग गई, बर्फ फैक्ट्री मालिक के द्वारा नाबालिग बच्चों से आइसक्रीम बिकबाने का काम किया जा रहा है , हालांकि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की गई उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है