हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली में बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि बकरीद और कांवड़ यात्रा का त्यौहार सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाऐ। अगर कहीं भी किसी भी प्रकार अराजकता लोग फैलाते हैं तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। बकरीद के त्यौहार में कुर्बानी खुली जगह पर नहीं की जाएगी। कुर्बानी, नमाज के दौरान कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जाए। बकरीद की नमाज एक बार में पॉच लोग मस्जिद में अदा करने जाएंगे। कोरोना को लेकर सभी लोग सतर्क रहें। भीड़भाड़ में मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बैठक में सीओ विजयेंद्र द्विवेदी,प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला,उप निरीक्षक नीरज बघेल,पूर्व प्रधान आशीष पांडेय,सागर खान, बागीश यादव,हरनाम सिंह, जितेंद्र सिंह तोमर,राजीव यादव,धर्मेन्द्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।