हरदोई। मंत्रोच्चारण की गूंज और भगवान की आराधना करते हुए विकास कार्यो का शुभारम्भ किया गया। यजमानों ने आहुति देते हुए शुद्ध मन-मष्तिक से नए कीर्तिमान स्थापित का संकल्प लिया।
बावन ब्लाक की ग्राम पंचायत तत्यौरा के मजरा जोगीपुर स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ विकास कार्यो का शुभारम्भ किया गया। पंडित देवी प्रसाद मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्य का शुभारम्भ किया। प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि उनकी यही जिज्ञासा है कि उनकी ग्राम पंचायत का नाम ज़िले की नही बल्कि प्रदेश में जाना और पहचाना जाए। ग्राम विकास अधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सबसे निचले पाएदान पर खड़ा व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे। सरकार की मंशा को ध्यान में रख कर काम कराया जा रहा है। इस बीच हवन किया गया,जिसमें यजमान पवन सिंह के अलावा ग्राम विकास अधिकारी राजवीर सिंह,मृगांक सिंहअनूप सिंह,विवेक सिंह,गगन सिंह,विनय सिंह,मनोज सिंह आदि यजमानों ने हवन में पूर्णाहुति देते हुए बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य कराने का संकल्प दोहराया। प्रधान मुनीर ने कहा कि एक-एक वोट का कर्ज़,एक-एक लोग का उतारने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस बीच प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में कायाकल्प के तहत छूटे हुए विकास कार्यो का भी शुभारम्भ किया गया। प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने कहा कि विद्यालय सभी का है।इस लिए सभी को अपने अंदर सहयोग की भावना पैदा करनी होगी।