हरदोई। जिले की कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहंदर के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के संबंध में,ऑपरेशन कायाकल्प के विभिन्न पैरामीटर्स , यू डाइस प्लस प्रपत्र, संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं ई पाठशाला, प्रेरणा लक्ष्य ऐप ,दीक्षा रीड अलांग ऐप आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।कक्षा कक्ष रूपांतरण,एमडीएम फीडिंग,आप लोगों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचार प्रयास के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के माध्यम से एआरपी द्वारा ओ.ई.आर.पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व प्रेरणा लक्ष्य ऐप ,दीक्षा ऐप,रीड एलांग,संपर्क बैठक, मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला ,प्रेरणा साथी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बेचेलाल वर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद लियाकत ,मंत्री लतीफ हैदर नकवी ,शिक्षक संकुल नवीन चंद्र मोहन,रजनीश राव गौतम,नवनीत द्विवेदी आदि शिक्षक संकुल मौजूद रहे।