जिला मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा गांवों व शहरों में किया गया फॉगिंग
हरदोई।जनपद में चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान के अन्तर्गत जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा एईएस से प्रभावित ग्राम दुर्गतिया,भिखापुर विकास खण्ड बावन में सघन फॉगिंग कार्य सम्पादित कराया गया तथा ग्रामवासियों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र नया गांव में लार्वीसाइडल का छिड़काव व सोर्स रिडक्सन का कार्य भी कराया गया। नगरपालिका हरदोई व नगर पंचायतो द्वारा 143 वार्डो में फांगिग करायी गयी और 243 वार्डो में नाली की साफ-सफाई व कचरा निस्तारण का कार्य कराया गया। कार्य योजना के अनुसार समस्त वार्डों में साफ-सफाई कराई एवं सेनीटाईजेशन कार्य सम्पादित कराया गया।
पंचायत राज विभाग द्वारा कृत कार्यवाही के अन्तर्गत, 191 ग्रामों में साफ-सफाई 19 ग्रामों में श्रमदान, झाडियों की कटाई, 22 ग्रामों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से बैठकों का आयोजन, 22 ग्रामों में गढ्डों को भराकर जलभराव निस्तारण एंव 87 ग्रामों में लार्वीसाइडल का छिड़काव किया गया । शिक्षा विभाग द्वारा 2060 अभिभावको को शपथ कराई गयी एवं 1601 स्कूलो में साफ-सफाई का कार्य कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा कुल 525 सूकर पालकों को संवेदीकृत किया गया। कृषि विभाग द्वारा कुल 25 बैठकें आयोजित कर चूहो / छछूंदर की रोकथाम सम्बंध जनमानस को जागरूक किया गया। जिला बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत 184 लोगों को पोषाहार वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1327 लोगों को क्लोरिनेशन डेंमों के अन्तर्गत जागरूक किया गया, आशा द्वारा कुल 914 बैठकें आयोजित की गयीं, जनपद में ज्वर खासीं व सांस लेने में कठिनाई के लक्षण वाले कुल 93 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जिला चिकित्सालय हरदोई में कुल 25 मलेरिया की जांच कि गयी जिसमें 01 डेंगू रोगी धनात्मक पाया गया।