बिलग्राम / हरदोई। कोतवाली में थाना मल्लावां के ग्राम दारूकुइयाँ में मायके से अपने पिता के साथ पहुंची एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।महिला रिंकी ने जानकारी देते हुए कहा कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जफरपुर निवासी यशवंत अर्कवंशी के साथ हुई थी।जिसका एक वर्षीय पुत्र भी है।इस शादी के दौरान उसके पिता धर्मजीत ने उसके ससुरालियों को दान दहेज़ भी देकर उसकी शादी की थी।लेकिन गत 18 अगस्त को उसकी सास व पति ने दहेज़ में 1 लाख व सोने की चेन मांग की जब उसके पिता यह मांग पूरी नहीं कर सके तो उसे उसके पति व सास ने मारपीट करने के साथ घर से निकाल दिया।वहीं पूरे मामले को कोतवाली प्रभारी ने गम्भीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। और आगे जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …