हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय पुलिस ने पिकअप में सवार 4 गोवंश बरामद किये।इस मामले में चार पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हरपालपुर कोतवाली के प्रभारी इंचार्ज नीरज बघेल के मुताबिक, रविवार की रात पुलिस बल के साथ कटरा-बिल्हौर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी लमकन कर्ता मार्ग पर एक पिकअप पर सवार 4 गोवंश बरामद किए हैं।पुलिस को देख कर पिकअप पर सवार आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने मौके से पिकअप,एक बाइक समेत 4 गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने चार पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।