पूर्व चेयरमैन डाॅ सईद खाँ का निध
उमड़े जन सैलाब ने नम आँखों से किया गया सुपुर्दे खाक
पिहानी/हरदोई।कस्बे के
नपाप पिहानी के पूर्व चेयरमैन रहे डाॅ सईद खाँ सोमवार सुबह अंतिम साँसे लेकर दुनिया को अलविदा कहकर दारे फानी में चले गए।उनका इस तरह अचानक दुनिया से कूच कर जाना घर-परिवार, रिश्तेदार और तमाम नगरवासियों के लिए बहुत ही दुःखदायी साबित हुआ।
दरअसल तकरीबन 2 माह पूर्व लीकेज गैस सिलेंडर से लगी आग में जलने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में चल रहा था।चिकित्सकों ने उनको ठीक करने में कोई कसर न छोड़ी मगर ईश्वर को मंजूर कुछ और था इसलिए बेहतरीन उपचार के बाद भी वे बच न सके और सोमवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।उन्होंने अपना सारा जीवन जन-सेवा में गुजार दिया।नगर और नगरवासियों के मसीहा माने जाते थे डाॅ सईद खाँ।इनका पैतृक गाँव उस्मान पुर अंतर्गत विकास खण्ड पिहानी है।सज्जन स्वभाव व हमेशा गरीबों की मदद करना और असह्यय पीड़ितों का साथ देना तथा निर्धन बीमार जनों को मुफ्त इलाज देना उनके व्यवहारिक जीवन का हिस्सा रहा।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।वे अपने जीवन की एक ऐसी अनोखी दास्तान छोड़कर दुनिया से गए हैं जिसे लोग युगों तक एतिहासिक कहानी की मिसाल देकर याद करेंगे।शाम समय बाद नमाज मगरिब के उनकी शव यात्रा बाजार इस्लामगंज गंज होते हुए मोहल्ला मीरसंराएँ के अवाई कब्रिस्तान में लेजाकर सुपुर्दे खाक किया गया।हजारों जन-मानस हिन्दू मुस्लिम सिक्ख,इसाई हर समाज व हर तबके के नागरिक उनके अंतिम दर्शन में जनसैलाब की तरह टूट पड़े।