बघौली क्षेत्र में अवैध कटान, कच्ची शराब एवं खनन का बड़े पैमाने पर चल रहा खेल

बघौली/ हरदोई।सामाजिक वानिकी वन विभाग हरदोई रेंज एवं कछौना रेंज के जिम्मेदारों के संरक्षण व सांठगांठ से बघौली क्षेत्र में हरियाली पर लकड़ कट्टों के द्वारा आरा चलाया जा रहा है।
बघौली थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व बड़े पैमाने पर हरदोई एवं कछौना रेंज के जिम्मेदारों से सांठगांठ कर ठेकेदारों के द्वारा हरे फलदार आम के वृक्ष एवं नीम तथा शीशम को बिना परमिट काटा गया तथा थाना क्षेत्र बघौली में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने एवं बेचने का धंधा घर-घर फल फूल रहा है मौखिक शिकायत होने के बावजूद इन पर कार्यवाही नहीं हो पाती है उधर थाना क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रालियां जिम्मेदारों के सामने दिनभर गुजरती हैं और खुलेआम खनन का खेल क्षेत्र में चल रहा है।
 बघौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा महरी में श्री राम के खेत में खड़ा हरा आम का पेड़ तथा रामकिशोर शर्मा के दरवाजे पर खड़ी हरी भरी नीम का पेड़ तथा स्वर्गीय राम स्वरूप के खेत में खड़ा शीशम का पेड़ ठेकेदार कबील निवासी अंटा के द्वारा पेड़ मालिकों से खरीद कर बिना परमिट बनवाए ही सांठगांठ कर कटान तीन दिन पूर्व करवा लिया गया। इस बाबत कछौना रेंज में तैनात वन दरोगा से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया और बताया कि यदि किसी ने जानकारी दी होती तो कार्रवाई की जाती जबकि मौके पर सभी वृक्षों के ताजे जड़े कटी हुई मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक यह सभी वृक्ष जिम्मेदारों से सांठगांठ कर मोटे कमीशन के माध्यम से अवैध कटान का खेल आए दिन होता रहता है जिससे सूचना के बावजूद कार्रवाई के नाम पर विभाग के द्वारा लीपापोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
सामाजिक वानिकी वन विभाग हरदोई रेंज तथा थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्रामसभा गोपार के मजरा महंगे खेड़ा में तीन दिन पूर्व लगभग चौदह हरे फलदार आम के वृक्षों पर आरा चलाकर बगीचा नष्ट कर दिया गया बताया जा रहा है कि संदीप सिंह पुत्र गोपाल सिंह का हरा भरा आम का बगीचा जिसमें लगभग चौदह आम के वृक्ष खड़े थे जिसको जिम्मेदारों से सांठगांठ कर ठेकेदार पप्पू गाजी ने खरीद कर रातों-रात कटान करवाकर हरे भरे बगीचे को नष्ट कर दिया।ग्राम सभा गड़ेउरा मजरा पापड़ पुरवा में एक किसान के तीन हरे-भरे आम के वृक्ष को बिना परमिट के ही कमीशन के सहारे ठेकेदार ने कटान करवा लिया ग्राम सभा खाड़ा खेड़ा मजरा सरैया में रमेश पुत्र चिरंजीव, दुल्ली पुत्र चेतराम किसान के खड़े दो हरे भरे नीम के पेड़ों को ठेकेदार राज कपूर पुत्र गया प्रसाद निवासी खाड़ा खेड़ा के द्वारा खरीद कर बिना परमिट के कटान करवा कर बिक्री कर दिया गया तथा मतुआ गांव एवं जासू गांव में भी ठेकेदारों के द्वारा सांठगांठ कर कटान किया गया अवैध कटानो को लेकर संबंधित जिम्मेदारों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *