स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्का
हरदोई।प्रदेश आवाहन पर जिले भर के संविदा कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष जावेद खाँन के नेतृत्व में 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा पाँच(5) सूत्रीय मांगों को लेकर घोषित आन्दोलन कार्यक्रम के दूसरे चरण में सोमवार को टोंडरपुर सी एच सी के मुख्य द्वार पर संविदा कर्मचारियों ने बाँह पर काली पट्टी बांधकर 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया।संविदा कर्मचारियों ने निम्न 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया ,जिसमे समायोजन,समान कार्य, समान वेतन, ट्रांसफर पाल्सी लागू कराना,25% कोविड प्रोत्साहन राशि, आउटसोर्सिंग पर रोक लगे। इस मौके पर डॉ अपूर्व अवस्थी, देवेश कुमार,डॉ नफ़ीश,डॉ अभिषेक, शेखर गुप्ता अखिल बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।