January 31, 2026 10:21 am

ब्लॉक प्रमुख सुरसा के रूप में विजयपाल ने शपथ ग्रहण कर संभाला कार्यभार

हरदोई : ब्लॉक प्रमुख सुरसा के रूप में धनंजय मिश्र द्वारा समर्थित भाजपा प्रत्याशी विजयपाल ने मंगलवार को शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया।

 

सदर विधायक नितिन अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती,खण्ड विकास अधिकारी प्रेमपाल ने विकास खण्ड सुरसा में सम्पन्न हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विजयपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।ब्लॉक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जताया।धनंजय मिश्र ने कहा कि सुरसा की जनता और क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों ने पूर्ण मनोयोग से साथ दिया और जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसका अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना व कार्यक्रम का लाभ और अधिकार दिलाने का काम करूँगा।जब पहली बार 2005 में पिताजी के न रहने पर परिवार लगभग बिखरने वाला था तब चाचा नरेश अग्रवाल ने सम्बल दिया और बड़े भैया संजय मिश्रा पर भरोसा जताकर मेरी पूजनीय माता जी ओमवती मिश्रा को सुरसा का ब्लॉक प्रमुख बनाया और बड़े भैया ने उसका बखूबी निर्वहन किया नतीजतन 2010 के पंचायत चुनाव में बड़े भैया निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए उन्होंने जनपद ही नहीं देश मे भी सुरसा का नाम रोशन किया और राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया लेकिन कुछ आतातायियों को यह अच्छा न लगा और 28 दिसम्बर 2016 को बड़े भैया संजय मिश्र जी की हत्या करा दी और एक बार फिर हम सब टूट गए लेकिन एक बार फिर पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सम्बल दिया और इस सुरसा की जनता ने उस दुःख की घड़ी में साथ नहीं छोड़ा जिसका नतीजा है कि विजयपाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए श्री मिश्र ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी जी के कल्याणकारी कार्यों से पंचायत चुनाव में जीत का इतिहास रचा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने पार्टी की नीतियों और कार्यों को बताया और सुरसा की जनता का धन्यवाद दिया और कहा सुरसा से तो उनका वर्षों पुराना नाता है उनके पिता ने यहीं पर 40 वर्ष लगातार विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा की और सभी के सुख दुख में साथ दिया श्री अग्रवाल ने सुरसा के लोगों को आश्वस्त किया कि आपका यह बेटा हर समय आप सभी के लिए समर्पित है।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने सुरसा की जनता को धन्यवाद दिया और यहाँ की जनता ने अपार प्रेम स्नेह दे कर भरोसा जताया और जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत दिलाई। जिलापंचायत के अध्यक्ष बनने में यहाँ के लोगों की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन मिश्र ने की और सभी का आभार व्यक्त किया।
अवध क्षेत्र मंत्री पीके वर्मा ने क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद दिया और सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को बधाई दी।भाजपा के जिला प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी ने नवनिर्वाचित प्रमुख विजयपाल एवं धनन्जय मिश्र को बधाई दी।विजयपाल ने सदस्यों को दिलाई शपथ : सुरसा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख पद के रूप में शपथ लेने के बाद विजयपाल ने क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शैशव त्रिपाठी, डिम्पल मिश्र, राजू,ज्ञानू द्विवेदी, संदीप मिश्र एवं रोहित त्रिवेदी ने धनंजय मिश्र को गदा भेंट किया।पुरुषोत्तम सिंह,सुमित, विवेक तिवारी ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन श्यामजी मिश्र ने किया।इस मौके पर समस्त ब्लॉक कर्मचारियों के अलावा मुख्य रूप से राजू पूर्व प्रधान, सचिन मिश्र, रविनारायन मिश्र, बहाउद्दीन, पुरुषोत्तम सिंह, संजय सिंह, सत्यपाल, ज्ञानू द्विवेदी, संदीप मिश्रा,मो.सत्तार,रफी, रामनारायण,मनोज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें