चोरी के दस्तावेज लगाकर 20 लाख की ठगी
बजाज कम्पनी के फाइनेंस मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा
संडीला, हरदोई। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के आर सी यू मैनेजर कुलदीप यादव ने कोतवाली सण्डीला में तहरीर देकर । कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है ।उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी ग्राहकों को डीलरों से फाइनेंस कराकर घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराती है।नगर में कम्पनी के कार्यालय पूर्व में दिए गए लोन की जांच की तो पता चला कि कम्पनी द्वारा अनुबंधित कर्मचारी ब्रजमोहन निवासी आनन्द विहार नोब्सता कानपुर ने संडीला निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा व विमलेंद्र के साथ मिलकर फ़र्ज़ी ग्राहक खड़ा करके उनके फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाकर 60 लोन किए जिनसे कम्पनी को 20 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ।अभियुक्त ने अग्रवाल नेटवर्क के प्रोपराइटर अनुपम अग्रवाल से 35 व गणपति इंटरप्राइजेज सदर बाजार से 21,स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक से नसीम खां से 5 लोगों के नाम से लोन किए।ब्रजमोहन ने बताया कि अभिषेक मिश्रा ग्राहकों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराते थे जिन्हें वह सत्यापन कर लोन मंजूर करता था।जिसके बाद डीलरों से मिलकर लोन की राशि सभी लोग आपस में बंदरबांट कर लेते थे।ब्रजमोहन ने इस दौरान कम्पनी को 20 लाख का चूना लगाया है।कुलदीप यादव द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के बाद दुकानदारों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।जिसमें दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने जेल भी भेज दिया है।